परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की रकम 9.6 प्रतिशत बढ़ाई गई
परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की रकम 9.6 प्रतिशत बढ़ाई गई
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मिड डे मील की रकम 9.6 प्रतिशत बढ़ाई गई है। अब स्कूलों में दोपहर का भोजन बनाने के लिए खाद्य सामग्री व ईंधन इत्यादि पर पहले से अधिक खर्च किया जाएगा। मिड डे मील बनाने में प्राथमिक स्कूलों में अब प्रति छात्र प्रतिदिन अब 5.45 रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं उच्च प्राथमिक स्कूल में प्रति छात्र प्रतिदिन अब 8.17 रुपये खर्च होंगे।
शैक्षिक सत्र वर्ष 2022-23 के लिए रकम में यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर 2022 से लागू की गई है। इससे पहले वर्ष 2020 में 10 प्रतिशत रकम बढ़ाई गई थी। अभी तक प्राथमिक स्कूलों में प्रति छात्र प्रतिदिन 4.97 रुपये और उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रति छात्र प्रतिदिन 7.45 रुपये थी। कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों में रकम नहीं बढ़ाई गई। फिलहाल प्राथमिक स्कूलों में प्रति छात्र प्रतिदिन 48 पैसे और उच्च प्राथमिक स्कूलों में प्रति छात्र प्रतिदिन 72 पैसे रकम बढ़ाई गयी है.
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कुल 1.91 करोड़ विद्यार्थी हैं और उन्हें इसका लाभ मिलेगा। पीएम पोषण स्कीम के तहत धनराशि बढ़ाने के आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
Post a Comment