पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षक संघ ने बनाई रणनीति
बलरामपुर,
ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक कैंप कार्यालय तुलसीपार्क में आयोजित की गई। बैठक में शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की स्मृति में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुरानी पेंशन पाने वाले वृद्धजन सेवानिवृत्त अध्यापिका विमला देवी मिश्रा एवं विजय कुमार अवस्थी सहित अन्य रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई वृद्धजनों के शुभकामनाओं से आगे बढ़ेगी और सफलता भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहीद डॉ. राम आशीष सिंह की स्मृति में सेवानिवृत्त पेंशनभोगी शिक्षकों को सम्मानित कर अटेवा ने वृद्धजनों का आशीर्वाद लिया है। जिला महामंत्री इकबाल खान ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे का लाठी है। इस सहारे को सरकार ने छीन कर कर्मचारियों व अधिकारियों को बेसहारा छोड़ दिया है, लेकिन अटेवा पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही दम लेगा। जिला संगठन मंत्री कैलाश नाथ यादव ने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम यदि सरकार लागू करना चाहती है तो सबसे पहले सांसद विधायक मंत्री पर लागू करे। उपाध्यक्ष रजनीश पटेल ने कहा कि यदि पुरानी पेंशन सरकार बहाल नहीं कर रही है तो स्वयं विधायक मंत्री सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के पुरानी पेंशन स्कीम को खत्म करे। एक देश में दो तरह का संविधान उपयुक्त नहीं है। कार्यक्रम में रितेश अवस्थी ने कहा कि शिक्षकों के बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन सरकार ने वापस नहीं किया तो शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी सरकार को माफ नहीं करेंगे। इस अवसर पर मनमोहन सिंह, राजेंद्र बेदी, अरुण यादव, राजेश कुमार, राधामोहन पांडेय, पियूष मिश्रा आदि शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे
Post a Comment