Header Ads

केवी में अब होगी प्री प्राइमरी की भी पढ़ाई





सिद्धार्थनगर। केंद्रीय विद्यालय (केबी) में अब नर्सरी स्तर की भी पढ़ाई होगी। प्री प्राइमरी कक्षा के संचालन के तहत बाल वाटिका प्रथम, द्वितीय व तृतीय कक्षाओं के लिए स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ ही गई है।




केंद्रीय विद्यालय में अब तक कक्षा एक में ही दाखिला होता था। यहां पर नर्सरी कक्षाओं का संचालन नहीं होता था। अब नए सिरे से यहां पर नर्सरी कक्षाओं का संचालन शुरू हो रहा है।




प्राचार्य एके राय ने कि बाल वाटिका प्रथम से तृतीय तक की कक्षाओं में नामांकन के लिए 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से भरा हुआ पंजीयन प्रपत्र, जरूरी दस्तावेज के साथ विद्यालय में जमा कर सकते है।



इसमें बाल वाटिका प्रथम में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र तीन से चार वर्ष के बीच होनी चाहिए


बाल वाटिका द्वितीय में प्रवेश के लिए चार से पांच वर्ष के बीच और बाल वाटिका तृतीय में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र पांच से छह वर्ष के बीच होनी चाहिए संवाद

कोई टिप्पणी नहीं