Header Ads

डेंगू से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत तीन नए मिले संक्रमित


जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में आने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हो गई। जबकि 24 घंटे के भीतर तीन नए मरीज सामने आए हैं।



दिलीपपुर थाना क्षेत्र के घोरका तालुकदारी निवासी पुष्पा गौड़ नजियापुर में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात थीं। काफी दिनों से उन्हें बुखार आ रहा था। वह शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थीं। जांच में डेंगू पॉजिटिव पाई गई। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने एसआरएन रेफर कर दिया।

एसआरएन में इलाज के दौरान पुष्पा ने दम तोड़ दिया। जिले में डेंगू से यह चौथी मौत है। इधर, शुक्रवार को कुंडा के समसपुर निवासी विकास कुमार और भवनपुर डेरवा निवासी आशुतोष तिवारी व रतनमई निवासी राजेशपति त्रिपाठी डेंगू पॉजिटिव पाए गए। उनका इलाज चल रहा है।

वहीं, मानधाता में दो दिन पहले मिले डेंगू पॉजिटिव मरीज के घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा का छिड़काव कराया।

कोई टिप्पणी नहीं