हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आज से
हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आज से
प्रयागराज । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 के तहत 835 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए सोमवार (10 अक्तूबर) से ऑनलाइन मोड में परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा 20 अक्तूबर तक चलेगी। परीक्षा के लिए देश भर में 2358535 अभ्यर्थी पंजीकृत है, जिनमें से 647882 अभ्यर्थी एसएससी मध्य क्षेत्र, प्रयागराज के तहत परीक्षा में शामिल होंगे। एसएससी मध्य क्षेत्र के तहत यूपी और बिहार में प्रयागराज समेत 17 जिलों के 82 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए प्रयागराज में नौ केंद्र बनाए गए हैं और यहां 51360 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वहीं, सर्वाधिक 99592 परीक्षार्थी कानपुर के 11 केंद्रों में परीक्षा देंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी और यह तीन पालियों में सुबह 9 से 10.30, अपराह्न एक से 2.30 और शाम पांच से 6.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Post a Comment