मांगा एलटी अर्हता विवाद समाधान और चयन बोर्ड गठन
प्रयागराजः राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए भर्ती विज्ञापन में कम पद होने और राजकीय माध्यमिक विद्यालय में भर्ती विज्ञापन जारी नहीं होने से प्रतियोगी परेशान हैं। एलटी ( सहायक अध्यापक) भर्ती विज्ञापन के लिए समकक्षता अर्हता विवाद सुलझाने एवं एडेड विद्यालयों के लिए पद बढ़ाए जाने की मांग प्रतियोगियों ने की है। इसके लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उनके निजी सचिव तथा माध्यमिक शिक्षा मंत्री को सौंपा है।
प्रतियोगी प्रतिनिधि मंडल के सदस्य शीतला प्रसाद ओझा, हरीश पाल, दीपक कुमार आदि ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के नहीं मिलने पर उनके निजी सचिव को ज्ञापन देकर एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री से मिलकर बताया कि चयन बोर्ड का गठन नहीं होने से भर्तियों को लेकर प्रतियोगी असमंजस में हैं। उन्हें बताया कि चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( टीजीटी) एवं पीजीटी परीक्षा - 2022 के लिए जो भर्ती विज्ञापन जारी किया है, उसमें सिर्फ 4163 पद रिक्त दर्शाए गए हैं, जो कि बहुत कम हैं।
Post a Comment