शिक्षकों ने की पदोन्नति व वेतन भुगतान की मांग
अयोध्या। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय ऑडिटर एवं जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी व जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय से मिलकर उन्हें पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। -
अध्यक्ष ने बीएसए से बात के दौरान बताया कि विगत कई वर्षों से पदोन्नति लंबित हैं। जिसके कारण विद्यालयों के संचालन एवं पठन-पाठन में बाधा उत्पन्न हो रही है। शीघ्रतिशीघ्र वरिष्ठता सूची तैयार कराकर एवं विद्यालयों में रिक्त पदों की सूची बनवा कर पदोन्नति की कार्रवाई प्रारंभ की की जाए। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि विद्यालय में पाठ्य पुस्तकों के पहुंचने में भी तत्परता की जाये। अंग्रेजी मीडियम के विद्यालयों में अभी किताबों का वितरण प्रारंभ हो नहीं हो पाया है। जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने अवकाश के दिनों में अध्यापकों से लिए गए कार्य को उपार्जित अवकाश स्वीकृति करने और उसे ई सेवा पुस्तिका में अंकित करने अंतर्जनपदीय
स्थानांतरण से आए हुए शिक्षकों का शीघ्र वेतन भुगतान किए जाने की मांग रखी। जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव बताया कि ज्ञापन में पदोन्नति और 68500 भर्ती के शिक्षकों को वेतन दिए जाने के अलावा अवकाश के दिनों में विभागीय कार्य में सलग्न शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश दिए जाने की मांग की है।
Post a Comment