Header Ads

कन्वर्जन कास्ट का भुगतान न होने पर मध्याह्न भोजन न बनवाने की दी चेतावनी



बस्ती उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने कन्वर्जन कास्ट का भुगतान न होने पर मध्याहन भोजन न बनवाने की चेतावनी दी है।






जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि पिछले सात माह से शिक्षक अपने वेतन से विद्यालय में सामान लाकर भोजन बनवाकर बच्चों को खिला रहे हैं। कई बार जापन, धरना देने के बावजूद अब तक कन्वर्जन कास्ट का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो 20 अक्तूबर से सभी स्कूलों में मध्याहन भोजन बनवाना बंद कर दिया जाएगा।



इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, आनंद दूबे, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, रजनीश मिश्र, सूर्य प्रकाश शुक्ल, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, गुड्डू चौधरी, अभय सिंह यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं