शिक्षिकाएं छुट्टी पर, स्कूल में ताला देख बच्चे घर लौटे
लखनऊ, गोसाईंगंज के टिकरा जुगराज प्राथमिक स्कूल में सोमवार को दिन भर ताला रहा। स्कूल गेट पर शिक्षकों का एक घंटे इंतजार करने के बाद बच्चे लौट गए। बच्चों को देखकर ग्रामीणों ने स्कूल में ताला होने का वीडियो भेजकर डीएम और एबीएसए से शिकायत की। अहोई अष्टमी के अवकाश के चलते महिला शिक्षक, शिक्षामित्र स्कूल नहीं आईं।
स्कूल में करीब 60 बच्चे हैं। महिला हेड मास्टर के अलावा एक महिला सहायक शिक्षक और एक शिक्षामित्र महिला हैं। सोमवार को महिलाओं का अहोई अष्टमी पर अवकाश था। रोज की तरह सुबह नौ बजे बच्चे पहुंचे तो स्कूल गेट व क्लास में ताला था। दोपहर 12 बजे तक शिक्षकों के न आने पर ग्रामीणों ने स्कूल बंद की शिकायत डीएम के सीयूजी नंबर और गोसाईंगंज ब्लॉक एबीएसए से की। एबीएसए रामराज ने जांच के आदेश दिये हैं। नियम के अनुसार जहां महिला शिक्षक हैं वहां विशेष अवकाश पर पुरुष शिक्षकों की ड्यूटी लगती है, अवकाश पर सूचना एबीएसए को देनी होती है।
मामले की जानकारी नहीं है। यह गंभीर लापरवाही है। जांच करायी जाएगी।
अरुण कुमार, बीएसए, वर्जन
ग्रामीणों ने स्कूल बंद होने की सूचना दी। जांच होगी। महिला शिक्षकों ने सूचना नहीं दी। रामराज, एबीएसए, गोसाईंगंज
Post a Comment