निजी अस्पताल में रिटायर्ड शिक्षक की मौत
फरेंदा कस्बे के धानी मार्ग पर स्थित निजी अस्पताल में शुक्रवार शाम चार बजे के करीब इलाज के दौरान रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रखकर फरेंदा धानी राजमार्ग को जाम कर दिए।
एसडीएम राजसजोवन मौर्य व सीओ कोमल प्रसाद मिश्र सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। काफी मान मनौव्वल के बाद अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग माने।
फरेंदा थाना क्षेत्र के सिधवारी तुलसीपुर निवासी रामसुमेर चौरसिय(70) की तबियत तीन दिन पूर्व उल्टी दस्त के कारण खराब हुई तो परिजन इलाज के लिए पानी ढाला पर स्थित निजी अस्पताल ले गए।
जहां पर दो दिन तक भर्ती करने के बाद तबियत में सुधार नहीं हुआ। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल संचालक द्वारा झांसा देकर ठीक होने का आश्वासन देते रहे, लेकिन शुक्रवार को तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।
शव को राजमार्ग पर रखकर गंगा यादव, मृतक के पुत्र प्रहलाद, शिवशंकर तीज मौर्या, महेंद्र सहित सैकड़ों लोग कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
Post a Comment