Header Ads

फिट इंडिया कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभागिता अधिक हो

पीलीभीत
फिट इंडिया क्विज कार्यक्रम के दूसरे संस्करण में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागिता कराने की दिशा में बेसिक शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है। स्कूल शिक्षा निदेश के निर्देश पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। फिट इंडिया क्विज कार्यक्रम में बच्चों को प्रतिभाग कराने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है, जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। 



बीएसए अमित कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि फिट इंडिया कार्यक्रम में बच्चों का अधिकाधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्रवाई की जाए। इस कार्यक्रम का स्थानीय और न्याय पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार कराते हुए बच्चों का पंजीकरण कराया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं