हर ब्लॉक में बागवानी का मॉडल गांव विकसित होगा
लखनऊ, प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों तक बागवानी विकास के कार्यक्रमों को पहुंचाने के मकसद से प्रत्येक विकास खण्ड में एक-एक बागवानी मॉडल गांव विकसित किया जा रहा है।
यह बातें रविवार को प्रदेश के उद्यान एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को उद्यान भवन में वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग की रिक्त उपजाऊ भूमि पर आलू, बीज, उत्पादन कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए विभागीय फार्म हाउस व उत्पादन इकाइयों के पूर्ण विवरण के साथ परिसम्पत्तियों के लिए पंजिका अनुरक्षित की जाए। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग की ऐसी भूमि जो राजस्व के अभिलेखों में अंकित नहीं है, उसे अंकित कराया जाए।
Post a Comment