सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को उच्चीकृत करने की चल रही तैयारी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में दस-दस सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को उच्चीकृत करने की तैयारी है। इन विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास आदि अत्याधुनिक अवस्थापना सुविधाएं मुहैया कराने की योजना है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से सभी बीएसए को जारी निर्देशों में कहा गया है कि ऐसे विद्यालयों का स्थलीय सत्यापन जिला समन्वयक (निर्माण) के माध्यम से कराया जाए। ऐसे विद्यालय ही चुनें जहां कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं।
Post a Comment