Header Ads

बच्चों के भविष्य का निर्माण शिक्षकों के कंधों पर




बांकेगंज। बीआरसी मुख्यालय में निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम बैच का समापन हुआ।

बीईओ राकेश कुमार के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षु शिक्षक / शिक्षिकाओं को बाल बाटिका से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों को भाषा एवं गणित के ज्ञान में निपुण बनाने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बीईओ ने शिक्षकों से कहा कि निपुण भारत मिशन का लक्ष्य 2025-26 तक के लिए निर्धारित किया गया है। कहा कि संसार में शिक्षक का पद सबसे सर्वोच्च है। इसलिए बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है। शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझें और बच्चों को निपुण बनाकर स्कूल का नाम रोशन करें। एजारपी वीरेंद्र कुमार, अरविंद मिश्रा, अनूप पांडेय, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं