Header Ads

दो प्रधानाचार्यों के विवाद की जांच करने के लिए पहुंची टीम

 दो प्रधानाचार्यों के विवाद की जांच करने के लिए पहुंची टीम

 महरौनी (ललितपुर)। शांति निकेतन इंटर कॉलेज के वर्तमान व तत्कालीन प्रधानाचार्य के विवाद के मामले में बृहस्पतिवार को डीआईओएस के निर्देश पर तीन





सदस्यीय जांच टीम कॉलेज पहुंच और दोनों से लिखित बयान लिए। बीते दिनों शांति निकेतन इंटर कॉलेज के वर्तमान प्रधानाध्यापक और तत्कालीन प्रधानाध्यापक के बीच विवाद हो गया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने और अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। जांच टीम में अरुण बाबू शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर, कोमल सिंह नरवरिया प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल दावनी एवं संजीव कुमार वर्मा प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल 


करमुहारा को गठित कर कॉलेज में जांच के लिए बृहस्पतिवार को भेजा। जांच टीम ने प्रधानाचार्य सूर्यबली प्रसाद व पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बनाए गए प्रधानाचार्य वेद प्रकाश से स्पष्टीकरण मांगा जिसमें दोनों प्रधानाचार्य ने अलग अलग लिखित स्पष्टीकरण जांच टीम को दिए। छात्रों व स्टाफ से भी एकांत में अलग अलग व्यान लिए।

कोई टिप्पणी नहीं