Header Ads

नमाज के समय पर कक्षाएं चलाने के आदेश पर आपत्ति




प्रयागराज । मदरसों में कक्षाएं संचालित करने की नई समय सारिणी पर अध्यापकों ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि सुबह नौ से दिन में तीन बजे तक कक्षाओं का समय निर्धारित किए जाने से नमाज प्रभावित होगी। इसलिए उन्होंने समय में परिवर्तन की मांग की है। अन्य बोर्ड के स्कूलों में छह घंटे कक्षाएं चलाने का प्रावधान है। इसी आधार पर मदरसों में भी इस वर्ष एक अक्तूबर से मार्च के बीच सुबह नौ से दिन में तीन बजे तक कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश लागू भी हो गया। मदरसा अलजामे मोहम्मदिया अरबी स्कूल मऊआइमा के प्रधानाचार्य शफीकुर्रहमान का कहना है कि मदरसों में पढ़ने वाले कई छात्र नमाज पढ़ाने के लिए भी जाते हैं। इसके अलावा कई मदरसों के विद्यार्थी छात्रावास में रहते हैं। उनके लिए आधे घंटे के अवकाश में नमाज पढ़ना और भोजन करना संभव नहीं है। वहीं रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह का कहना है कि नई समय सारिणी को लेकर कोई परेशानी नहीं है। सभी बोर्ड में छह घंटे पढ़ाई

का प्रावधान है। इसलिए अवधि बढ़ाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं