Header Ads

समस्याओं को लेकर शिक्षक 15 को लखनऊ में देंगे धरना


मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष राजीव यादव की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र प्राथमिक पाठशाला में आयोजित हुई। इसमें 15 नवंबर को लखनऊ के ईको गार्डन में होने वाले धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि पुरानी पेशन रही है समेत चार सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी धरने का आव्हान किया गया है। लखनऊ के ईको इको गार्डन में होने वाले इस धरना प्रदर्शन में जिले से हजारों शिक्षक शामिल होंगे।


जिलामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार लंबे समय से शिक्षकों की मांगों को अनदेखा करके उन्हें धरना प्रदर्शन करने को मजबूर कर रही है उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से आर पार की लड़ाई को तैयार है। जिला कोषाध्यक्ष हरिओम दुबे ने कहा कई प्रांतों में पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है किंतु प्रदेश सरकार हठधर्मिता दिखाकर शिक्षकों को जायज मांगों को नजरअंदाज कर


बैठक में सत्यवीर सिंह, दलवीर कठेरिया, कौशल गुप्ता, डॉ. कमलेश यादव, महेश आर्य, प्रमोद यादव, डॉ. मनोज यादव, दिनेश कुमार, इमरान, गौरव पंडिय योगेश, रक्षपाल शाक्य, प्रबल चौहान, अभय चौधरी, हरेंद्र बैस, अवनीश यादव, जुगल किशोर, रंजीत कुमार, विदेश्वरी, नंदलाल, हरिहर मिश्र, हरेंद्र राजपूत, दीनदयाल, महेश शाक्य आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं