Header Ads

बीएलओ ड्यूटी ग्रहण न करने पर बेसिक शिक्षा विभाग के 24 कर्मियों का वेतन रोका


अयोध्या आगामी नगर निकाय के चुनाव में मतदाता सूची तैयार करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों, अनुदेशकों व शिक्षा मित्रों को बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) बनाया गया है इसमें 24 कर्मियों द्वारा ड्यूटी ग्रहण न करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अग्रिम आदेश तक उनका वेतन निर्गत न करने का आदेश दिया है। साथ ही उनसे 7 नवंबर तक स्पष्टीकरण भी देने को कहा गया है।





बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत व नगर निकाय के निर्देश पर शिक्षा विभाग के शिक्षक, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को बीएलओ हेतु डयूटी लगाई गई थी। इनमें से कुछ कर्मियों द्वारा बार-बार दूरभाष पर सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग न कर उन्होंने सरकारी आदेशों को अवहेलना, दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरती है, इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। इसके चलते पूरा बाजार के 14 शिक्षा मित्र, दो अनुदेशक व दो सहायक अध्यापक मसीधा क्षेत्र के पांच नगर क्षेत्र के एक शिक्षामित्र पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन या मानदेय को अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया गया है। बताया कि इन सभी को निर्देश दिया गया है कि 7 नवंबर दिन सोमवार तक वह हर हाल में अपनी ड्यूटी ग्रहण करते हुए उनके सामने प्रस्तुत होकर स्पष्टीरिण दें, अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं