ब्लॉक के स्कूलों के निरीक्षण करने पहुंचेंगे अधिकारी, 45 शिक्षक अनुपस्थित
झांसी। परिषदीय स्कूलों के अक्तूबर माह में अभियान चलाकर सघन निरीक्षण कराए गए थे। जिसमें 210 स्कूलों में हुए निरीक्षण में 45 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए है
महानिदेशक ने आदेश जारी किया है कि नवंबर में फिर सघन निरीक्षण किया जाएगा, जो कि जनपद के दूरस्थ ब्लॉक में होगा। अधिकारी नगर क्षेत्र के पास के स्कूलों में निरीक्षण करके अपने एक महीने निरीक्षण का कोटा पूरा कर लेते हैं। जिसके बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने आदेश जारी किया है कि अबसे जिले के दूरस्थ ब्लॉक में संचालित स्कूलों के निरीक्षण किए जायेंगे।
जिससे दूरस्थ ब्लॉक के स्कूलों की स्थिति कहां की समस्या अधिकारियों को पता चल सके। वहीं शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 6 से 20 अक्तूबर के बीच सघन निरीक्षण किया गया है जिसमें 210 स्कूलों में पहुंचे अधिकारियों को 45 शिक्षक अनुपस्थित मिले थे। इन अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं। बीएसए नीलम यादव के अनुसार नवंबर माह के निरीक्षण के लिए रणनीति तय हो गई है। शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और विद्यार्थियों की पढ़ाएं।
शैक्षिक कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संवाद
Post a Comment