Header Ads

प्राइमरी स्कूलों के बच्चों का 48 सवालों से आकलन होगा


लखनऊ। प्रदेश भर के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का आकलन 48 सवालों से किया जाएगा। इन सवालों में बच्चे के व्यवहार से लेकर पढ़ाई के रुझान तक को समाहित किया गया है।

बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए सवालों का प्रारूप निदेशक मनोविज्ञानशाला की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है। प्रथम चरण में प्रत्येक जिले से 150 स्कूलों सर्वेक्षण किया जाएगा।

रिपोर्ट के बाद होगा मूल्यांकन : परिषदीय विद्यालयों से सवाल के जवाब के आधार पर मिलने वाली रिपोर्ट का मूल्यांकन मनोविज्ञानशाला के विशेषज्ञ करेंगे।

जिसके बाद बच्चों की लर्निंग स्किल पर काम किया जाएगा।


पूछे जाने वाले प्रमुख प्रश्न

■ अपनी क्षमता से भली-भांती परिचित हैं।

■ क्लास में निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करता है

■ शिक्षक के नाराज होने पर शांत रहता है

■ विद्यार्थी सुस्त रहता

■ कोई प्रिय मित्र नहीं है

■ अपने कार्य सुचारू रूप से करता है


परिषदीय बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य आकलन किया जा रहा है। 48 सवालों का प्रारूप विद्यालयों को भेजा रहा है। अरुण कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं