Header Ads

69000 भर्ती में पद नहीं, कैसे मिलेगी, 7800 अभ्यर्थियों को नौकरी,


प्रयागराज, परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती अब बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के गले की फांस बनती नजर आ रही है। लिखित परीक्षा में एक गलत प्रश्न के मामले में सरकार की अपील सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद अधिकारियों के लिए एक हजार अभ्यर्थियों को नौकरी देना चुनौतीपूर्ण हो गया है। इससे पहले पांच जनवरी को जारी आरक्षित वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की सूची को जोड़ लें तो तकरीबन 7800 पदों पर भर्ती कैसे करेंगे, यह किसी को पता नहीं।

दरअसल, अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में यह बात कही है कि यह भर्ती पूरी हो चुकी है और अब इसमें पद नहीं बचे हैं। इस भर्ती के पहले चरण में 31277 और दूसरे चरण में 36590 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी हुई थी। इसके बाद रिक्त रह गए अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1133 पदों को अनुसूचित जाति (एससी) में परिवर्तित करते हुए तीसरे चरण में जिला आवंटित किया गया। लिहाजा वर्तमान में इस भर्ती में पद नहीं बचे हैं। ऐसे में सवाल है कि पांच जनवरी को जारी आरक्षित वर्ग की 6800 चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों और एक नंबर से पास होने वाले तकरीबन एक हजार अभ्यर्थियों का चयन कैसे होगा

कोई टिप्पणी नहीं