Header Ads

बीएसए ने प्रधान सहायक को किया आचार संहिता के बीच रिलीव, पढ़ें पूरी खबर


मैनपुरी। बीएसए दीपिका गुप्ता ने शनिवार को अपने कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक कौशलेंद्र मिश्रा को प्रशासनिक स्थानांतरण के बाद रिलीव कर दिया। मामले में कौशलेंद्र मिश्रा की मां मिथलेश मिश्रा ने सीडीओ और डीएम को शिकायती पत्र देते हुए शिकायत की है।



इसमें कहा है कि उनके पुत्र को आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बीएसए ने रिलीव किया है।

बीएसए कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक कौशलेंद्र मिश्रा का 4 नवंबर को प्रशासनिक आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद के लिए स्थानांतरण कर दिया गया।





शनिवार को कौशलेंद्र मिश्रा अपने कार्यालय पहुंचे और हस्ताक्षर कर अपना काम निपटाया दोपहर बाद बीएसए ने उन्हें कार्यालय से

कार्यमुक्त का पत्र थमा दिया। बीएसए के आदेश पर कोशलेंद्र मिश्रा को मां मिथलेश मिश्रा ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत की कि शनिवार को जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी थी।





ऐसे में किसी भी कर्मचारी का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता। बीएसए ने उनके पुत्र का आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए शनिवार को दोपहर बाद कार्यमुक्त का आदेश जारी किया है। मिथलेश ने जिलाधिकारी से आदेश को निरस्त कराने की मांग की है। इस संबंध में बीएसए दीपिका गुप्ता का कहना है कि उनके द्वारा शासनादेश का पालन करते हुए कार्रवाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं