Header Ads

समान कार्य के लिए समान वेतन शिक्षकों का अधिकार


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बृहस्पतिवार को शिक्षा निदेशालय में संगठन प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना दिया। अंत में मुख्यमंत्री की संबोधित ज्ञापन शिक्षा निदेशक माध्यमिक को सौंपा गया।

विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन तथा 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन उनका अधिकार है। इसके लिए संघर्ष किया जाएगा। शिक्षकों के लंबित अवशेषों तथा एनपीएस के
रखरखाव की विसंगतियों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सभा को पूर्व विधायक जगबीर किशोर, प्रमोद कुमार मिश्रा, सुभाष चंद शर्मा और हेमराज सिंह गौर, कुंज बिहारी मिश्र, अनुज कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया।


धरने में बड़ी संख्या में वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहे। अंत में शिक्षक नेता महेश चंद शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं