सभी राज्यों को आधार कार्ड सत्यापित करने का निर्देश
नई दिल्ली। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई गुरुवार को कहा कि पहचान के सबूत के तौर पर स्वीकारने से पहले आधार को जरूर सत्यापित किया जाए।
इससे न केवल पहचान में गलती को रोका जा सकेगा बल्कि आधार के फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगाई जा सकेगी। यूआईडीएआई ने सभी राज्यों से इस बारे अपील की है कि उनके राज्य में जिन भी मदों में आधार कार्ड को पहचान पत्र या फिर पता के दस्तावेज के तौर पर स्वीकार किया जा रहा हो वहां ये जरूर सुनिश्चित किया जाए कि आधार नंबर का सत्यापन किया गया हो।
फोटोशॉप के जरिए फर्जीवाड़ा होता है ‘हिन्दुस्तान’ को यूआईडीएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि ज्यादातर फर्जीवाड़ा फोटोशॉप के जरिए किया जाता है।
Post a Comment