Header Ads

रसोइया को बिना नोटिस निकाला, डीएम से शिकायत

 चकलवंशी विकासखंड मियागंज की ग्राम पंचायत पुरवा की निवासी निराश्रित नन्हक्की प्राथमिक विद्यालय आपमऊ में रसोईया का काम करती थी। डीएम को भेजे गए पत्र में बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान ने आपसी मिलीभगत से उन्हें बिना कोई कारण बताए व लिखित नोटिस दिए खाना बनाने से






मना कर दिया। इसके बाद चयन के नियमों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से ग्राम प्रधान एवं प्रधानाचार्य ने अपने चहेते रसोइया का चयन कर लिया। डीएम ने जांच कराने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं