पशु का शव सड़ने पर दुर्गंध से बच्चों की तबीयत बिगड़ी
चौसाना गांव भड़ी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवार के पास पशु का शव सड़ने से स्कूल में पड़ने वाले बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद बच्चों के अभिभावक स्कूल में पहुंचे और शिक्षक से नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा किया। अभिभावक बच्चों को अपने साथ घर ले गए।
गांव भड़ी में स्थित उच्च प्राथमिक स्कूल में बृहस्पतिवार की सुबह को बच्चों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि पांच दिन में स्कूल की दीवार के पास एक गाय का शव पड़ा है। जिसके सड़ने के कारण स्कूल परिसर व आसपास के इलाके में
दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल हो गया बच्चों के साथ बड़ों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया।
बच्चों के अभिभावक जाहिद, जमशेद, इश्तकार नौशाद, तसब्बर इलियास व मनव्वर स्कूल पहुंचे और उल्टी की शिकायत पर विरोध करते हुए अपने बच्चों को साथ ले गए। ग्राम प्रधान नजाकत का कहना है कि अध्यापकों ने उन्हें पहले कोई सूचना नहीं दी अध्यापक का आरोप गलत है। गाय की गड्ढे में दबा दिया गया है।
Post a Comment