Header Ads

शिक्षकों से वसूली पर बीएसए के खिलाफ होगी कार्रवाई


सुल्तानपुर ब्लॉक व जिला स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में शिक्षकों से बसूली पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने कहा है कि ब्लॉक व जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए, निदेशालय से बजट आवंटित किया गया है। इसके बाद भी शिक्षकों से वसूली हुई तो बीएसए के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।







ब्लॉक व जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता को लेकर जिले के सभी ब्लॉकों में शिक्षकों से चंदा इकट्ठा किया जा रहा है। कहीं 500 तो कहीं 1000 तो कहीं 2000 रुपये तक वसूले जा रहे हैं शिक्षकों को निरीक्षण का भय दिखाकर संकुल शिक्षक व खंड शिक्षाधिकारियों के करीबी शिक्षक चंदा जुटा करा रहे हैं। इसकी शिकायत पर अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। मामले का खुलासा होने पर स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने इसका संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि जिला और ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों से धन उगाही बहुत ही आपत्तिजनक है। इन कार्यक्रमों के लिए निदेशालय की ओर से बजट भेजा जा चुका है। इसके बाद भी यदि कहीं वसूली की शिकायत प्राप्त होती है तो बीएसए के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं