Header Ads

चार साल के स्नातक कोर्स की रूपरेखा अगले हफ्ते


चार साल के स्नातक कोर्स की रूपरेखा अगले हफ्ते
नई दिल्ली, एजेंसी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सत्र 2023-24 से उच्च शिक्षा संस्थानों में लागू होने वाले चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (एफवाईयूजीपी) की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया है।


यूजीसी के मुताबिक, अगले हफ्ते नियमों को विश्वविद्यालयों के साथ साझा किया जाएगा। सभी 45 केंद्रीय विवि के अलावा एफवाईयूजीपी को अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य, निजी विश्वविद्यालयों में भी लागू किया जाएगा। यूजीसी चार वर्षीय पाठ्यक्रमों के मामले में विभिन्न विश्वविद्यालयों को कुछ नियम कायदे बनाने की छूट देगा। विवि चाहे तो अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों को भी चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों का हिस्सा बना सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं