स्कूलों में जलवायु परिवर्तन के हों जागरूकता कार्यक्रम,बाल सम्मेलन में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने बताई जरुरत
लखनऊ। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में जलवायु परिवर्तन संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि इससे जलवायु परिवर्तन के प्रति बच्चे व अभिभावक जागरूक होंगे।
वे शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में बेसिक शिक्षा विभाग व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों की ओर से तैयार मांगपत्र में स्कूलों में जलवायु परिवर्तन को पाठ्यक्रम में शामिल करने,शिक्षकों को प्रशिक्षण, बाढ़ व सूखे से पलायन करने वाले परिवारों के बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने जैसी मांगों पर कहा कि इनमें से ज्यादातर व्यवस्थाएं स्कूलों में हैं। जो व्यवस्थाएं नहीं हैं उनको उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने क्लाइमेट चेंज वॉरियर पुस्तक का विमोचन भी किया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने कहा कि बच्चों ने जलवायु परिवर्तन को पाठ्यक्रम की मुख्य धारा से जोड़ने की बात कही है, जिस पर विचार किया जाएगा.
Post a Comment