Header Ads

प्राथमिक स्कूल निर्माण में घटिया सामग्री पर भड़के ग्रामीण




खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में स्थित भादवा गांव में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण चल रहा है। स्कूल निर्माण में खराब सामग्री का इस्तेमाल करने के आरोप में सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।






गांव निवासी हरकेश ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें आठ से अधिक कमरे व शौचालय का नक्शे के आधार पर निर्माण कार्य चल रहा है। आरोप है कि प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही के चलते ठेकेदार गलत तरीके से निर्माण कर रहा है। इमारत के निर्माण में भूमिगत बिंब भी नहीं दिया गया है. जिससे इमारत की नींव कमजोर हो सकती है। ईंटों की चिनाई में गलत मिश्रण का इस्तेमाल किया जा रहा है। इमारत का शुरुआती निर्माण हो गया है और दीवारों के बीच व जोड़ पर पिलर भी नहीं डाले गए हैं। इससे इमारत कभी भी वह सकती है। इस संबंध में ठेकेदार से बात की गई तो वह अभद्रता करने लगा। ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान चमन सिंह, रामोतार, विरेंद्र, श्यामवीर, कमल मौजूद रहे। एसडीएम लवी त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं