Header Ads

परिषदीय स्कूलों में छात्रों को अपने बच्चों की तरह ही शिक्षा दें शिक्षक

 परिषदीय स्कूलों में छात्रों को अपने बच्चों की तरह ही शिक्षा दें शिक्षक

अवागढ़। सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि चेयरमैन महेशपाल सिंह ने आह्वान किया कि सभी शिक्षक परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अपने बच्चों की तरह ही शिक्षा दें ताकि अन्य बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।

डायट प्राचार्य डॉ. जितेंद्र सिंह ने बेहतर शैक्षिक माहौल के लिए प्रधानों को शिक्षकों से समन्वय स्थापित कर सहयोग की बात कही। बीएसए संजय सिंह ने निपुण भारत मिशन लक्ष्य प्राप्त करने को प्रोत्साहित किया। एसडीएम रामनयन सिंह ने कहा कि अध्यापकों की मेहनत का फल है कि छात्रों की संख्या बढ़ रही है।






वरिष्ठ प्रवक्ता डायट डॉ. चिंतामणि वशिष्ठ, एबीएसए अनिल कुमार, जिला समन्वयक संजय मिश्रा, एसआरजी प्रीती गौड़, एआरपी डॉ. देवेश द्विवेदी, ज्ञानेंद्रवीर सिंह, अजय शर्मा, मनोज कुमार, सुरेंद्र सिंह एबीएसए अलेसर पवन कुमारी, एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार, ललित जादौन, आशा चौधरी, रचना, अंजली मिश्रा, प्रियंका, प्रीति नवीन रहे। संचालन राज्य पुरस्कृत शिक्षक धीरजपाल सिंह ने किया वाय

कोई टिप्पणी नहीं