ज्यादा छुट्टियां लेने वाले शिक्षकों की सूची मांगी
अलीगढ़। सीडीओ अंकित खंडेलवाल ने ज्यादा छुट्टियां लेने वाले शिक्षकों और पांच-पांच प्रेरक व खराब विद्यालयों की सूची मांगी है। बुधवार को उन्होंने विकास भवन सभागार में निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक में कहा कि विद्यालयों में जो भी शिक्षक अधिक छुट्टियों पर रहते हैं और उनके द्वारा लगातार सौएल, सीसीएल आदि की छुट्टियां ली जाती हैं, उनको चिह्नित करके खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से सूची उपलब्ध कराई जाए।
कहा कि हर विकास खंड के पांच-पांच प्रेरक और खराब प्रदर्शन वाले विद्यालयों को सूची भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में शिक्षक बोर्ड लगाया जाए। सीडीओ ने कहा कि विद्यालय बार स्कूल चलो अभियान के साथ-साथ
छात्र उपस्थिति बढ़ाए जाने के लिए एक अभियान संचालित किया जाए। इसमें अभिभावक और समुदाय को भी जागरूक करते हुए छात्र उपस्थिति बढ़ाने का कार्य एक सप्ताह अभियान के रूप में संचालित किया जाए। एडी बेसिक डॉ. पूरन सिंह, बीएसए समेत अन्य मौजूद रहे।
Post a Comment