सरकारी स्कूल में बच्चों को एमडीएम में बांटे सड़े-गले केले
पूरनपुर। सरकारी स्कूल में बच्चों को सड़े-गले केले के फल बांट दिए गए। कुछ बच्चों ने चुपके से घर जाकर अपने माता-पिता को केले दिखाए। तब स्कूल में शिक्षकों से कहा गया। आरोप है कि शिक्षक अभद्रता करने लगे। नाराज अभिभावकों ने फल वितरण की जांच की मांग की है।
अभिभावकों का आरोप है कि सोमवार को नगर के परिषदीय कन्या जूनियर स्कूल में बच्चों को सड़े-गले केलों का वितरण कर दिया गया। मोहल्ला कायस्थान के बीनू भारती का कहना है कि उनका भांजा आभास कक्षा चार में पढ़ता है। दोपहर के वक्त वह घर आया और स्कूल में मिला केला का फल दिखाया जो सड़ा-गला था। अन्य कई बच्चों ने भी घर पहुंचकर अपने अभिभावकों को बताया। इसपर कई लोग स्कूल पहुंचे और शिकायत की। आरोप है कि शिकायत की गई तो शिक्षकों ने अभद्रता की। बीईओ विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। शिक्षकों का कहना है कि किसी एक बच्चे के पास सड़ा केला धोखे से पहुंच गया था। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment