टोल प्लाजा पर शिक्षक, कर्मचारियों में नोकझोंक, काफी देर तक हुआ हंगामा
हाटा मुना हेतिमपुर टोल प्लाजा पर बृहस्पतिवार को टोल टैक्स को लेकर एक इंटर कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच नोकझोंक हो गई। इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। टोल प्रबंधन का कहना है कि इसकी शिकायत डीएम और एसपी से की गई है।
टोल प्लाजा के महाप्रबंधक आइक सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को एक इंटर कॉलेज के कुछ शिक्षक गाड़ी बगैर टोल टैक्स चुकाए पार
कराना चाह रहे थे। टोल कर्मचारियों ने टोल टैक्स चुकाने या फास्ट टैग लगवाने की बात कही। टोल कर्मचारियों को आरोप है कि इस पर शिक्षक बिफर गए और टोल टैक्स नहीं देने की बात कही।
धीरे-धीरे स्कूल जा रहे कई शिक्षक पहुंच गए। टोल भुगतान को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। फिर किसी तरह से मामला शांत हुआ।
इसके बाद शिक्षक वहाँ से चले गए। उनके जाने के बाद कहासुनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
इस संबंध में टोल प्लाजा के महाप्रबंधक आईके सिंह ने बताया कि लोकल के लोगों के लिए 315 रुपये माहवार पास की व्यवस्था है। इसके बाद भी कुछ लोग लोकल के नाम पर मनमानी करने की कोशिश करते हैं। लोग कर्मचारियों से बदसलूकी करते हैं। इस मामले से डीएम और एसपी को अवगत करा दिया गया है। संवाद
Post a Comment