Header Ads

पढ़ाई छोड़ प्रधान से मिलने गए तो कार्यवाही के लिए तैयारी रहें शिक्षक


बहराइच,। अब पढ़ाई छोड़कर बेसिक स्कूलों के शिक्षक प्रधान व अधिकारियों से मिलने का हवाला देकर गायब नहीं हो पाएंगे। टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्य कराए जाएंगे। 15 मिनट पहले आना व छुट्टी के 30 मिनट बाद ही शिक्षक स्कूल छोड़ सकेंगे। यहां तक कि शिक्षक की ओर से होम विजिट भी विद्यालय अवधि के बाद किया जाएगा। जांच में गायब मिले तो सीधे गुरु जी पर कार्रवाई होगी।


योगी सरकार बेसिक स्कूलों में आधुनिक संसाधन बढ़ाने, शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने व स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर कई अभिनव कदम उठाए जा रहे हैं। अब नई व्यवस्था में परिषदीय विद्यालयों में टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्य कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसमें विद्यालय संचालन व पढ़ाई के घंटे निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में न्यूनतम 240 शिक्षण दिवस का संचालन सुनिश्चित किया गया है।

शिक्षकों को शिक्षण अवधि के 15 मिनट पहले विद्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं शिक्षण अवधि के 30 मिनट बाद ही विद्यालय छोड़ने कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं