दो शिक्षकों का रोका वेतन, नोटिस, जाने कारण
ज्ञानपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने बुधवार को भदोही ब्लॉक के भदरमनपुर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान बिना सूचना अनुपस्थित मिले प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दुबे सहित शिक्षामित्र अखिलेश कुमार मिश्रा का वेतन रोक दिया। वहीं उनसे स्पष्टीकरण मांगा। बच्चों की कम उपस्थिति पर कड़ी फटकार लगाते हुए पूरे स्टाफ को नोटिस जारी किया।
निरीक्षण के दौरान स्कूल पहुंचे बीएसए ने पाया कि विद्यालय में कुल 48 बच्चे नामांकित हैं। इसमें से केवल 22 बच्चे हो उपस्थित थे। बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त अध्यापकों को नोटिस जारी किया और बच्चों की उपस्थिति बनेका निर्देश दिया।
इसके अलावा स्कूल के भौतिक परिवेश की स्थिति भी ठीक नहीं पाई स्कूल में रंगाई-पोताई के अलावा कायाकल्प के तहत रनिंग वाटर और विद्युतीकरण की व्यव नहीं थी। इस कार्य के लिए संबंधित प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार दुबे को दोषी मानते हुए 10 दिन में समस्त कार्यों को पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिया और बीते तीन वर्षों में कंपोजिट ग्रांट के तहत हुए कार्यों की रिपोर्ट मांगी।
Post a Comment