Header Ads

कस्तूरबा विद्यालय में लगी आग, मची भगदड़, दो छात्राएं चोटिल


तिलहर (शाहजहापुर)। मोहल्ला मीरगंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ग्रामीण की ऊपरी मंजिल के एक कक्ष में बुधवार शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें उठती देखकर छात्राओं में भगदड़ मच गई। नीचे आते समय दो छात्राएं गिरकर चोटिल हो गई। फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची एसडीएम और बीएसए ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।





बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे ऊपरी मंजिल के ए-सेक्शन में छात्राएं टीवी देख रही थीं इस दौरान बी-सेक्शन में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग से छात्राओं के बिस्तर गद्दे रजाई व बेड आदि सामान जलने लगा। एक छात्रा ने आग देखकर शोर मचाया। वार्डन प्रीति गंगवार तथा अन्य शिक्षिकाएं छात्राओं को लेकर नीचे की ओर भागी भगदड़ मचने पर जोने से गिरकर छात्रा खुशबू और छाया चोटिल हो गई।



पास स्थित दूसरे कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन और टीचर दौड़कर स्कूल पहुंचे तत्काल सभी छात्राओं को दूसरे स्कूल में भेजा गया। सूचना पर मीरानपुर कटरा से फायरब्रिगेड प्रभारी सगीर मोहम्मद

टीम के साथ आ गए।

कोई टिप्पणी नहीं