Header Ads

एडी को शिक्षा निदेशालय में बैठकर कार्य निस्तारण के दिए निर्देश


शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में न बैठकर अफसर लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय में रहकर शासकीय व पदीय कार्यों के निस्तारण कर रहे हैं। इस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. सरिता तिवारी ने आपत्ति जताई है।


उन्होंने अपर शिक्षा निदेशक (एडी) माध्यमिक डा. महेंद्र देव और एडी राजकीय केके गुप्ता को पत्र लिखकर बताया है कि आप अपने कार्यालय शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में प्रायः नहीं बैठते हैं, जिससे निदेशालय मुख्यालय प्रयागराज में आपके स्तर से शासकीय कार्य का निस्तारण समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है। निर्देश दिए हैं कि शिक्षा | निदेशालय मुख्यालय प्रयागराज में ही बैठकर अपने शासकीय कार्यों का नियमित रूप से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पत्र में लिखा है कि उनके संज्ञान में लाया गया है कि आप अक्सर शिविर कार्यालय लखनऊ में बैठकर अपने शासकीय एवं पदीय दायित्वों व कार्यों का निस्तारण करते हैं। इससे निदेशालय प्रयागराज में अत्यधिक कार्य बाधित होता है एवं जन सामान्य व्यक्तियों के मिलने और उनके प्रकरणों के निस्तारण में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। शिक्षा निदेशक ने कहा है कि यदि किसी प्रकरण में शासन एवं शिविर कार्यालय में आहूत बैठक में प्रतिभाग किया जाना हो तो निर्धारित तिथि पर स्वयं या अपने प्रतिनिधि अधिकारी को बैठक या सुनवाई में प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रकरण का निस्तारण कराएं। इधर, निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक के। नहीं मिलने से प्रदेश भर के जिलों से आने वाले शिक्षको, प्रधानाचार्यों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों के विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं