शिक्षक व कर्मचारियों ने काम किया ठप, नहीं होगी बातचीत
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षक और कर्मचारियों ने कुलपति के रवैये से नाराज होकर शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। शिक्षक और कर्मचारियों ने जब कुलपति से मिलने का प्रयास किया तो उन्होंने कक्ष में आने से रोक दिया और प्रशासनिक भवन के चैनल गेट पर ताला लगवा दिया। गेट पर ताला देखकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।
कर्मचारियों ने शुक्रवार की कुलपति हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ का नारा लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुलपति ने पूर्व में निर्धारिता को निरस्त कर दिया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि कुलपति ने कर्मचारियों के साथ हुए समझौते में यह वादा किया था कि 10 नवंबर तक बकाया एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा। 10 नवंबर बीत गया, लेकिन फाइल आगे नहीं बढ़ाई गई।
Post a Comment