मिड-डे मील की गुणवत्ता और शिक्षा का स्तर ठीक न मिलने पर पूरे स्टाफ का वेतन रोका
बांदा। निरीक्षण में अव्यवस्थाओं पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय, अच्छाह (भाग-दो ) के प्रधानाध्यापक सहित पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया है। यहां
मिड-डे मील की गुणवत्ता और शिक्षा का स्तर ठीक नहीं पाया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर सहायक अध्यापक का भी वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए प्रिंसी मौर्या ने गुरुवार कोबनाक के अच्छाह गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय भाग एक व दो का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय भाग एक में सहायक अध्यापक अंकिता गुप्ता अनुपस्थित मिली। साथ ही इसी विद्यालय में व्यवस्थाएं सही नहीं पाई गई
मल्टीपल हैंडवाश टूटे थे। बच्चों को दूध व फल का वितरण नहीं किया गया। कंपोजिट रजिस्टर नहीं दिखाया गया। । शिक्षा का स्तर भी घटिया पाया। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक संध्या वर्मा समेत पूरे स्टाफ का तत्काल प्रभाव से नवंबर माह का वेतन/मानदेय रोक दिया। स्पष्टीकरण मांगा।
प्राथमिक विद्यालय भाग दो में खेल किट न होने और लाइब्रेरी की स्थापना न किए जाने पर कमलेश कुमार प्रधानाध्यापक से तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके अलावा बबेरू व बिसंडा में संचालित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों से मुलाकात की निपुण भारत मिशन को जानकारी दी
Post a Comment