Header Ads

माध्यमिक विद्यालयों के होंगे निरीक्षण, तीन सदस्यीय टीम गठित


बिजनौर। शासन के निर्देश पर गठित टीम माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई लिखाई तथा अन्य शैक्षिक गतिविधियों को परखेगी। पहले चरण में आठ इंटर कॉलेज शामिल हैं। हर विद्यालय के नामिका निरीक्षण के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।




शासन सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की पढ़ाई लिखाई समेत अन्य शैक्षिक गतिविधियों का स्तर जानने के लिए नामिका निरीक्षण अर्थात पैनल इंस्पेक्शन कराता है। निरीक्षण की रिपोर्ट डीआईओएस के माध्यम से शासन को भेजी जाती है डीआईओएस कार्यालय पैनल टीम गठित करता है।





डीआईओएस कार्यालय के अनुसार आरएसएम इंटर कॉलेज धामपुर, शकुंतला कन्या इंटर कॉलेज चांदपुर, गांधी इंटर कॉलेज वास्टा, सीडी इंटर कॉलेज हल्दौर, देवता इंटर कॉलेज मोरना, एमएम इंटर कॉलेज चांदपुर, एसएनएसएम इंटर कॉलेज नहटौर तथा एमक्यू इंटर कॉलेज शामिल हैं।



बताया कि हर विद्यालय की नामिका निरीक्षण टीम का इंचार्ज राजकीय इंटर कालेज का प्रधानाचार्य है राजकीय तथा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता सदस्य हैं। निरीक्षण तीन नवंबर से शुरू होकर दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक चलेंगे। एक कालेज का निरीक्षण तीन दिन चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं