छात्रवृत्ति परीक्षा में हल करें सभी प्रश्न, नहीं है नेगेटिव मार्किंग
प्रयागराज । 13 नवंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए मनोविज्ञानशाला की ओर से सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निदेशक मनोविज्ञानशाला ऊषा चंद्रा ने विद्यार्थियों से कहा कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक अंकन) नहीं है इसलिए कोई सवाल छोड़ना समझदारी नहीं होगी।
मनोविज्ञान के प्रधानाध्यापक डॉ. कमलेश कुमार ने सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण के विभिन्न प्रारूपों जैसे वर्गीकरण, संबंध चिन्ह, परिवर्तन, श्रृंखला, सीक्वेंस कोष्ठक बंद की विधाओं से संबंधित प्रश्नों को हल करने के तरीके को बताया। प्रवक्ता राजकुमार राय, जयमेंद्र कुमार मौर्य, रिचा उपाध्याय, अनामिका सिंह ने प्रश्नों को हल करने के तरीके से अवगत कराया। स्वागत जीआईसी के उप प्रधानाचार्य डॉ. अब्दुल कादिर व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य विरेंद्र कुमार सिंह ने दिया।
Post a Comment