Header Ads

DBT में जिला अव्वल, मिला खिताब


गोंडा। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सामग्री मुहैय्या कराने और निपुण भारत अभियान को सफल बनाने के चल रहे जागरूकता अभियान में जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। प्रदेश स्तरीय रेकिंग में फाइव स्टार हासिल कर जागरूकता में स्टार आफ द डे का खिताब जिले को मिला है।






बता दें कि बच्चों की सामग्री के लिए अभिभावकों के खातों में 32 करोड़ 28 लाख का बजट दिया जा चुका है। बजट के सदुपयोग के लिए अभिभावकों को लखनऊ की सुरसागर संस्थान प्रयास कर रही हैं। गांव-गांव जागरुकता मुहिम चला रही है। इससे सकारात्मक परिणाम आने पर विभाग ने सराहना किया और स्टार आफ द

डे खिताब दिया है। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि संस्थान ने सराहनीय कार्य किया है।




इसी क्रम में गुरुवार को संस्थान ने इंटयाथोक में कार्यक्रम कर जागरूकता किया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गणेश कुमार ने बताया कि अभिभावकों के जागरूक होने से डीबीटी की धनराशि का सदुपयोग हो रहा है, वहीं निपुण भारत के लक्ष्यों के प्रति भी लोग जागरूक हो रहे हैं। सुर सागर संस्थान की शिप्रा चंदा के देखरेख में मुहिम चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं