अनुपस्थित मिले 174 शिक्षकों का वेतन काटा
बीएसए ने काटा 174 शिक्षकों का वेतन
बलिया। खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों की ओर से स्कूलों के निरीक्षण के दौरान 174 अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए थे।
इनका बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अनुपस्थिति के दिन का वेतन काटने का निदेश दिया है। मंगलवार को जारी आदेश में बीएसए ने उल्लेख किया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण के निर्देश पर प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों ने जिले के 2249 स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यापक, शिक्षामित्र और
अनुदेशक अनुपस्थित मिले थे, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा सौंपे गए कार्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में की गई घोर लापरवाही के दृष्टिगत अनुपस्थित अध्यापकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का अनुपस्थिति के दिन का वेतन कटौती किये जाने का निर्णय लिया है। एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Post a Comment