Header Ads

नकल माफिया ने गैर जिलों में बढ़ाया दखल, 58 कॉलेज चिह्नित

 नकल माफिया ने गैर जिलों में बढ़ाया दखल, 58 कॉलेज चिह्नित

गोंडा। यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं ने अब दूसरे जिलों में भी दखल बढ़ा दी है। छात्रों का फार्म बस्ती, बलरामपुर व बहराइच के कॉलेजों में दर्ज कराने का खुलासा हुआ


है। माना जा रहा है कि एक बार फिर से बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़े का खेल शुरू हो गया है। बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2023 में दोहरे आवेदन का खेल सिर्फ जिले तक ही सीमित नहीं है। बोर्ड परीक्षा में लिखित परीक्षा के लिए कराए पंजीकरण फार्म की जांच के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गड़बड़ी पकड़ी है। परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के 29 परीक्षार्थी ऐसे मिले हैं जिन्होंने परीक्षा के लिए दो-दो स्कूलों से आवेदन किया है। इस गड़बड़ी पर बोर्ड ने 58 कॉलेजों को चिह्नित किया है। जिनकी रिपोर्ट जिले से तैयार होनी है।

कोई टिप्पणी नहीं