डाटा से किया छेड़छाड़, सात शिक्षकों का दिखाया त्यागपत्र
प्रयागराज : मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के डाटा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मऊआइमा विकास खंड के सात शिक्षकों का त्यागपत्र दिखा दिया गया। इसकी वजह से संबंधित अध्यापकों का वेतन रुक गया। प्रकरण की जानकारी खंड शिक्षाधिकारी और बेसिक शिक्षाधिकारी को दी गई है। अधिकारियों ने मामले की गोपनीय जांच शुरू करा दी है।
प्राथमिक विद्यालय नजरपुर की शिक्षक सुनीता चौधरी, कंपोजिट विद्यालय सरायबीना के अध्यापक विजय बहादुर यादव मधुमिता वसु प्राथमिक विद्यालय सरायभारत के अध्यापक सुत्क्षीण प्रकाश, मऊआइमा के एआरपी जगत भारतीय, जूनियर हाई स्कूल हरिसेनगंज के शिक्षक प्रवीण शुक्ला का नवंबर का वेतन कोषागार से नहीं जारी हुआ। पूछताछ के बाद पताचला कि मानव संपदा पोर्टल पर इन अध्यापकों के रिकार्ड में छेड़छाड़ की गई है। सभी का विभाग से त्यागपत्र दिखा दिया गया हैं। यही वजह है कि उनका वेतन नहीं जारी हुआ । इस प्रकरण की जानकारी जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला संयोजक ब्रजेंद्र सिंह ने बीएसए को देकर जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस प्रकरण में खंड शिक्षाधिकारी मऊआइमा ममता सरकार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर कड़ी कार्रवाई होगी।
Post a Comment