Header Ads

शिक्षिका ने पांचवीं की छात्रा को पहली मंजिल से फेंका, गिरफ्तार


नई दिल्ली। रानी झांसी रोड के मॉडल बस्ती स्थित नगर निगम के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह शिक्षिका गीता देसवाल ने पांचवीं कक्षा की छात्रा के सिर पर कैंची से हमला कर दिया। फिर उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। घायल छात्रा को स्कूलकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत खतरे से बाहर है।



पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर आरोपी शिक्षिका गीता को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में उसने बच्ची को फेंकने की बात कबूल कर ली है। शिक्षिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जाती। पर हमला करने के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है। नहीं लगी ज्यादा चोट : स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि लंच के समय विद्यार्थी पहली मंजिल पर कक्षा में मौजूद थे। इस दौरान शिक्षिका गीता बच्ची को कक्षा के बाहर बालकनी के पास लेकर आई और उसे नीचे फेंक दिया। ऊंचाई कम होने की वजह से बच्ची को ज्यादा चोट नहीं लगी। ब्यूरो

कोई टिप्पणी नहीं