पुरानी पेंशन और बढ़ोतरी के लिए आवाज बुलंद
प्रयागराज, पेंशनर्स दिवस के मौके पर शनिवार को अलग-अलग संगठनों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में पुरानी पेंशन की बहाली, हर पांच साल में पेंशन में बढ़ोतरी, ट्रेन यात्रा में छूट दिए जाने समेत अनेक मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गई। इस मौके पर वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित किए जाने के अलावा कैंप लगाकर चिकित्सीय जांच भी की गई।
युनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले 46 संगठनों निकालते सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के सदस्य अमर से जुड़े पेंशनर्स ने पत्थर गिरजाघर से नवाब युसूफ रोड स्थित कोरल क्लब तक एकता पदयात्रा निकाली। इस दौरान उन्होंने मांग के समर्थन में आवाज बुलंद की। उन्होंने बैनर एवं तख्तियां भी ले रखीं थीं।
इसी क्रम में कोरल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। कैंप में चिकित्सीय परीक्षण भी हुआ। इस मौके पर न्यायमूर्ति सभाजीत यादव, न्यायमूर्ति भगवान सिंह सांसद केशरी देवी पटेल, सुशील श्रीवास्तव, श्याम सुंदर सिंह पटेल, डॉ. पीके सिन्हा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment