शैक्षणिक भ्रमण के लिए आ रही स्कूली बस, दो छात्रों की मौत
प्रयागराज (हंडिया/ सैदाबाद)। हंडिया के सैदाबाद स्थित भेस्की गांव में जौनपुर से शैक्षणिक भ्रमण पर आ रही बच्चों से भरी बस पलट गई। इसमें अंकित यादव (16) व अनुराग (15) निवासी जौनपुर की मौत हो गई। साथ ही बच्चों व शिक्षक समेत 21 लोग जख्मी हो गए। हालत गंभीर होने पर इनमें से सात को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जौनपुर के रामपुर ब्लॉक के भरतीपुर परमालपुर गांव में श्रीमती कांति देवी जनता विद्यालय स्थित है। यहां के बच्चे व स्टाफ शनिवार को शैक्षणिक भ्रमण पर निकले थे। उन्हें पहले आनंद भवन और फिर प्रतापगढ़ के मनगढ़ जाना था। बच्चे जौनपुर में अलग-अलग स्थानों के रहने वाले हैं।
सुबह 9.45 बजे के करीब बस प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर भेस्की गांव के सामने पहुंची थी कि तभी अचानक बाइक सवार संतोष विश्वकर्मा सामने आ गया। उसे बचाने
के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई।
स्थानीय लोग भागकर पहुंचे तो बच्चे लहूलुहान हाल में भीतर फंसे चीख रहे थे। घायलों को बस से निकालकर सीएचसी ले जाया गया, जहां से 23 लोगों को एसआरएन रेफर कर दिया गया। तब तक कई थानों की फोर्स लेकर पुलिस अफसर भी पहुंच चुके थे। एसआरएन में दो छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया। उधर, सात गंभीर घायलों को छोड़कर अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
Post a Comment