परिणाम के सालभर बाद प्री का कटऑफ जारी, अनारक्षित से अधिक ईडब्ल्यूएस का कटऑफ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ/आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2021 का श्रेणीवार कटऑफ और अभ्यर्थियों को मिले प्राप्तांक सालभर बाद मंगलवार को जारी कर दिया।
सचिव आलोक कुमार के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा से संबंधित उत्तरकुंजी तथा अभ्यर्थियों के प्राप्तांक व श्रेणीवार कटऑफ वेबसाइट पर 26 दिसंबर तक उपलब्ध रहेंगे। इस संबंध में आरटीआई के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्तूबर 2021 को कराई थी जिसका परिणाम एक दिसंबर 2021 को घोषित किया था। मजे की बात है कि इस भर्ती का अंतिम परिणाम दो महीने पहले 19 अक्तूबर को घोषित हो चुका है और मुख्य परीक्षा का प्राप्तांक व कटऑफ भी 17 नवंबर को जारी किया जा चुका है।
प्रतियोगी छात्रों ने देरी पर उठाए सवाल अब प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ व प्राप्तांक जारी होने पर प्रतियोगी छात्रों ने सवाल उठाए हैं। छात्रों का कहना है कि कटऑफ व प्राप्तांक जारी होने से उन्हें परीक्षा में की गई गलती का पता चलता है जिसे वे आगे करने से बचते हैं।
अनारक्षित से अधिक ईडब्ल्यूएस का कटऑफ
पीसीएस 2021 प्रारंभिक परीक्षा के एक्जिक्यूटिव (ग्रुप-1) में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 117 अंक जबकि, अनारक्षित का 115 व ओबीसी का 113 है। इसी प्रकार उप निबंधक (ग्रुप-4) में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 107 अंक जबकि अनारक्षित का 102 व ओबीसी का 100 है। सहायक भंडार क्रय अधिकारी एवं प्रबंधक (प्रशासन/ सामान्य) में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 108 अंक जबकि अनारक्षित व महिला का 107 है। सहायक शोध अधिकारी एवं प्राविधिक सहायक (रसायन) में महिला का कटऑफ सर्वाधिक 109 अंक जबकि ईडब्ल्यूएस का 107, ओबीसी 103 व अनारक्षित का 102 है। एसीएफ/आरएफओ में ओबीसी का सर्वाधिक 137 अंक, ईडब्ल्यूएस 131, अनारक्षित 127 व महिला का 124 है। सभी वर्गों में सबसे कम प्रधानाचार्य (ग्रुप-3) का कटऑफ 80 अंक रहा।
Post a Comment